Posts

Showing posts from June, 2020

बेटे भी होते हैं घर से विदा

Image
ब्लोग पोस्ट :- 51 उन्हें शायद ये नहीं पता कि अब जब हम घर जाएंगे तो लोग , "बेटा कैसे हो ?" पूछने से पहले जाने कि तारीख पूछेंगे, की वापसी कब की है, कितने दिनों के लिए आए   हो । ये बातें एहसास दिलाने के लिए काफी है कि अब तुम अपने घर पर नहीं जाओगे बल्कि एक मेहमान के जैसे जाओगे , जहां लोग मीठी, प्यार बातें करेंगे , तुम्हे हर सुख सुविधा देंगे जिससे तुम्हे परेशानी ना हो, तुम्हारे पसंद के बेहतरीन व्यंजन परोसे जाएंगे , पर अब वो सुकून नहीं होगा जो पहले हुआ करता था । अब घर जब तुम जाओगे ,आने का दिन तुम्हे पहले से ही रुलाने लगेगा , मां होगी जो अपने आंसुओं से बयान कर भी देगी पर पापा तो बस नज़रें चुराते समान जुटाते रहेंगे ,जब तक वक़्त आएगा कि दो पल बैठ कर तुम बात कर पाओ, अफसोस जाने का दिन आ जाएगा , अब इन बातों को तुम अपनी झोली में बांधकर कर अपनी झोली को और थोड़ा भारी बनाकर अगली बार के लिए लेते आना । लोगों को नहीं पता कि अंजान शहर में , जब ठंडी रोटी वो खाता है तो घी के जगह अपने आंसुओं से उन्हें भिगोता है। जब घर वालों की याद आती है , तो तकिए को कस के पकड़ कर सो जाया करता । फोन पर सब