कर कुछ ऐसा काम, कर कुछ ऐसा नाम

#BlogPost 40
कर कुछ ऐसा काम  की लोग तुझे याद करें
कर कुछ ऐसा नाम की लोग अपनी फ़रियाद तुझे सुनाएँ

कर कुछ ऐसा काम की लोग गर्व करें तुझपर
कर कुछ ऐसा नाम  की पर्व मनाएं लोग तेरे नाम पर

कर कुछ ऐसा काम की लोग तेरे दर्द बाँट लें
कर कुछ ऐसा नाम की लोग तेरे हमदर्द बन जाएँ

कर कुछ ऐसा काम ऐसा की लोगों के दिल में तू बस जाये
कर कुछ ऐसा नाम की लोग तुझ में मिल जाएं

कर कुछ ऐसा काम की दोस्त तेरे पक्के हो जाएं
कर कुछ ऐसा नाम की दुश्मन भी तेरे अच्छे हो जाएं

कर कुछ ऐसा काम की हो हर जगह तेरा गुणगान
कुछ नाम कर ऐसा की देश हो जाये तेरा और भी महान

कर कुछ ऐसा काम की हो जाये तेरी अधूरी कहानी पूरी
कर कुछ ऐसा नाम की मिट जाए सारी दूरी ।।




Comments

  1. अच्छी शुरुआत शील
    ऐसे ही लिखते रहो

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

**fOrEveR**

Plight of a Modern Society

SORRY! Is it a solution to every problem?