कर कुछ ऐसा काम, कर कुछ ऐसा नाम
#BlogPost 40 कर कुछ ऐसा काम की लोग तुझे याद करें कर कुछ ऐसा नाम की लोग अपनी फ़रियाद तुझे सुनाएँ कर कुछ ऐसा काम की लोग गर्व करें तुझपर कर कुछ ऐसा नाम की पर्व मनाएं लोग तेरे नाम पर कर कुछ ऐसा काम की लोग तेरे दर्द बाँट लें कर कुछ ऐसा नाम की लोग तेरे हमदर्द बन जाएँ कर कुछ ऐसा काम ऐसा की लोगों के दिल में तू बस जाये कर कुछ ऐसा नाम की लोग तुझ में मिल जाएं कर कुछ ऐसा काम की दोस्त तेरे पक्के हो जाएं कर कुछ ऐसा नाम की दुश्मन भी तेरे अच्छे हो जाएं कर कुछ ऐसा काम की हो हर जगह तेरा गुणगान कुछ नाम कर ऐसा की देश हो जाये तेरा और भी महान कर कुछ ऐसा काम की हो जाये तेरी अधूरी कहानी पूरी कर कुछ ऐसा नाम की मिट जाए सारी दूरी ।।